Posts

Showing posts from January, 2020

MANOHAR LAL - An accidental cm

Image
राजनीती में तस्वीरें बदलती रहती है और आसान चीज भी नहीं है लोग सालो गुजार देते है तब जाकर कहीं एक मुकाम मिलता है और वो मुकाम पाना आसान नहीं होता बहुत कुछ खोना पड़ता है और कई त्याग करने पड़ते है। लेकिन इसी राजनीती में कई ऐसे लोग भी होते है जो राजनीती में ज्यादा लाइम लाइट में नहीं रहते लेकिन फिर भी एक दिन एक बड़े औदे पर पहुँच जाते है जो किसी ने सोचा  भी नहीं होता है....... अभी मन में ख्याल आ गया होगा यह बात शायद भारत के प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह की बात हो रही है जिन्हे एक्सीडेंटल पीएम  कहा जाता है......... लेकिन एक्सीडेंटल सी एम का नाम जब सामने आता है तो बात कर लेते है हरियाणा के मौजूदा मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जो अभी तो हरियाणा के सीएम की दूसरी पारी की शुरुआत कर चुके है। हरियाणा की राजनीती में टेंडर पॉइंट था साल 2014 में जब विधानसभा चुनावों में पहली बार पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार बनी और इस सरकार को दूसरी बार भी मौका दिया प्रदेश की जनता ने लेकिन बहुमत मिली लेकिन फिर भी सत्ता पर काबिज रहने के लिए गठबंधन करना पड़ा जननायक जनता पार्टी के साथ करना पड़ा। लेकिन किसमत के...